कौशाम्बी, मई 16 -- जमीन के लिए कारोबारी ने प्रयागराज के करेली की एक महिला व उसके साथी को 22 लाख रुपये दिए थे। कारोबारी को न तो जमीन दी जा रही है, न ही रुपया लौटाया जा रहा है। रुपया मांगने पर कारोबारी को रेप के केस में फंसाने की धमकी अलग से दी जा रही है। कारोबारी की तहरीर पर पुलिस ने महिला समेत दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोखराज के पुरानी बाजार भरवारी निवासी मुजम्मिल पुत्र मो. फिरोज अहमद जमीन का कारोबार करते हैं। मुजम्मिल ने सीओ सिराथू को तहरीर देते हुए बताया कि उसने प्रयागराज के करेली की अफसा जवी पत्नी शमशाद अहमद की कोखराज क्षेत्र में जमीन है। इस जमीन के लिए उसने अफसा जवी को 20 लाख रुपया और करेली के ही सैयद शकील सफीक को दो लाख रुपया दिया था। यह रकम उसने अपनी जमीन बेचकर दी थी। रुपया मिलने के बाद अफसा जवी जमीन दे...