मऊ, सितम्बर 5 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत अमिला क्षेत्र के हरहुआ निवासी एक व्यक्ति से जमीन दिलाने के नाम पर 5 लाख 12 हजार रूपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़ित की शिकायत के बाद एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के हडहुआं गांव निवासी जितेन्द्र सिंह से घोसी कोतवाली क्षेत्र के भावनपुर गांव निवासी सूरज प्रजापति एवं दोहरीघाट थाना क्षेत्र के सडासों गांव निवासी निलेश कुमार ने वर्ष 2023 में तीन बार में कुल 5 लाख 12 हजार रूपये जमीन दिलाने के नाम पर ले लिए और न तो जमीन दिलाए और न ही रूपए वापस किए। जब पीड़ित ने अपने पैसे की मांग की तो आरोपियों ने गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। मामले में पिड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की। एसपी के आदेश पर...