लखनऊ, अक्टूबर 6 -- लखनऊ। बीबीडी में प्लाट दिलाने के नाम पर दो जालसाजों ने एक व्यक्ति के 4.50 लाख रुपये हड़प लिए। पैसा वापस मांगने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने डीसीपी से शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया है। महानगर के बादशाहनगर राजकीय कॉलोनी निवासी राकेवल के मुताबिक बीबीडी इलाके के हासेमऊ में जमीन खरीदने के लिए यहीं के निवासी परिचित राहुल जौहरी से उनकी बात हुई थी। आरोप है कि राहुल ने संजय कुमार सिंह नाम को प्रापर्टी डीलर बता कर उससे मुलाकात कराई। दोनों ने मिलकर एक जमीन का सौदा तय कराया। उसके लिए दोनों ने 1.5 लाख कैश व 3 लाख रुपये खाते में ले लिया। काफी समय बाद भी आरोपियों ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई तो पीड़ित ने रुपये वापस मांगे। करीब छह साल से आरोपी टालमटोल कर रहे हैं। आरोप है कि अब उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है।...