लखीमपुरखीरी, नवम्बर 16 -- लखीमपुर, संवाददाता। जमीन दिलाने के नाम पर थाना ईसानगर के एक व्यक्ति से करीब 4 लाख 49 हजार रुपये हड़पने और बाद में जमीन किसी और को बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना खमरिया के गांव खमरिया पंडित निवासी शरीफ ने बताया कि कोतवाली धौरहरा के गांव खरवहिया नंबर एक निवासी वेद प्रकाश पुत्र छोटेलाल ने उसे थाना ईसानगर के गांव पलिया में स्थित जमीन दिलाने का झांसा दिया था। इसी बहाने आरोपी ने उससे कुल 4,49,000 रुपये ले लिए। पीड़ित के अनुसार, 4,00,000 की लिखापढ़ी उसके पास उपलब्ध है, जबकि 49,000 रुपये उसने त्रिभुवन उर्फ छोटकन महाराज निवासी सरैया हसनापुर के समक्ष आरोपी को दिए थे। इसके बावजूद आरोपी ने कथित भूमि को 25 अक्टूबर 2025 को किसी अन्य व्यक्ति के नाम बैनामा कर दिया। पीड़ित का कहना ह...