सुल्तानपुर, नवम्बर 21 -- बल्दीराय, संवाददाता। जमीन दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है। बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे पीर, मजरे मोहम्मदपुर काजी गांव निवासी शिव बहादुर पांडेय उर्फ गोपाल पांडेय ने एक संगठित गिरोह पर गलत नक्शा और फर्जी प्लॉट दिखाकर 12 लाख रुपये से अधिक की ठगी का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर न्यायालय के निर्देश के बाद गुरुवार को बल्दीराय थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित ने अपनी तहरीर में जिन आठ व्यक्तियों को नामजद किया है, उनमें नीरज कुमार श्रीवास्तव, कामिनी श्रीवास्तव, रूपेश श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, अवधेश कुमार दूबे, नीरज कुमार सिंह, प्रीत करन सिंह कोहली एवं राहुल श्रीवास्तव शामिल हैं। आरोप है कि ये लोग एक कंपनी के नाम पर जमीन दिखा रहे थे। पहले लखनऊ-रायबरेली मार्ग पर मुख्य सड़क ...