गाज़ियाबाद, दिसम्बर 5 -- गाजियाबाद। कविनगर थानाक्षेत्र में जमीन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से एक लाख रुपये हड़पने तथा बाद में दबंगई दिखाते हुए और रकम की मांग करने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में पीड़ित ने थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। शास्त्रीनगर एफ-ब्लॉक में रहने वाले जगबीर सिंह राठी का कहना है कि मुजफ्फरनगर के लुहसाना गांव का रहने वाला हरबीर लंबे समय से उन्हें झूठे प्रलोभन देकर ठगता रहा। हरबीर ने 25 बीघा कृषि भूमि का सौदा कराने के नाम पर 17 नवंबर 2024 को उनसे एक लाख रुपये लिए थे, जिसमें 21 हजार रुपये नकद और 79 हजार रुपये ऑनलाइन लिए गए। पीड़ित का कहना है कि जमीन को लेकर हरबीर कई महीनों तक उन्हें गुमराह करता रहा। उसने जमीन के सौदे के लिए 1...