मुरादाबाद, सितम्बर 9 -- जमीन दिलाने के नाम पर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कस्बे के रहने वाले दो भाइयों ने आरोप लगाया है कि मुस्तफाबाद निवासी व्यक्ति ने उन्हें प्लॉट दिलाने का झांसा देकर करीब पांच लाख रुपये हड़प लिए। रकम वापस मांगने पर आरोपी ने धमकी भी दी। पीड़ित रफीक अहमद और शरीफ अहमद पुत्र खैराती ने बताया कि आरोपी ने अगस्त में अलग-अलग किश्तों में उनसे लाखों रुपये वसूले। आरोप है कि आरोपी ने पहले प्लॉट दिखाने का भरोसा दिलाया, लेकिन बाद में टालमटोल शुरू कर दी, जब दोनों भाइयों ने रकम लौटाने की बात कही तो आरोपी ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ितों का कहना है कि उनकी मेहनत की गाढ़ी कमाई ठग ली गई है और आरोपी लगातार दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। पीड़ितों ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई ...