बरेली, जुलाई 31 -- मीरगंज, संवाददाता। जमीन दिलाने का झांसा देकर शातिर ने ग्रामीण के 2.30 लाख हड़प लिए। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मीरगंज के गांव कुल्छा खुर्द निवासी मनोज कुमार का गत दिनों शाही के गांव म्यूडी के व्यक्ति से संपर्क हुआ। म्यूडी के व्यक्ति ने मनोज को बताया वह जमीन व प्लाटों की खरीद फरोख्त करता है। मनोज कुमार ने उससे सही कीमत की जमीन दिलाने को कहा। कुछ दिनों बाद उसने मनोज कुमार को बदायूं के बिनावर क्षेत्र के गांव बरी समसपुर निवासी सगीर अहमद की जमीन का सौदा कम कीमत में कराने का वायदा किया। जमीन का सौदा होने पर मनोज कुमार ने उस पर विश्वास कर दो लाख तीस हजार रुपए बयाने में दे दिए। सौदा कराने वाले ने 15 दिन में जमीन का बैनामा कराने की वायदा किया। पंद्रह दिन बाद मनोज ने आरोपी से संपर्क किया ...