लखनऊ, अप्रैल 22 -- लखनऊ, संवाददाता। बिजनौर कोतवाली में युवक ने जमीन दिलाने के बदले नौ लाख की धोखाधड़ी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। उधर, पारा कोतवाली में युवक ने प्रापर्टी डीलर के खिलाफ दो लाख 70 हजार रुपये हड़पने की रिपोर्ट लिखाई है। कृष्णानगर निवासी पीयूष मण्डल ने जमीन खरीदने के लिए प्रफुल्ल श्रीवास्तव से नौ लाख में सौदा किया था। पीड़ित ने टुकड़ों तय रकम अदा कर दी। इसके बाद भी प्रफुल्ल रजिस्ट्री करने को तैयार नहीं हुए। पीड़ित के मुताबिक प्रफुल्ले के साथ आकाशदीप वर्मा, शिवम निगम, शुभम राय और घनश्याम पाठक भी धोखाधड़ी में शामिल हैं। इंस्पेक्टर बिजनौर अरविंद राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। उधर, पारा कोतवाली में हरदोई बेनीगंज निवासी अवधेश कुमार ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित प्रापर्टी डीलर अमित कुमार ने जमीन दिल...