बदायूं, अगस्त 18 -- क्षेत्र की चौकी म्याऊं के गांव ढका में महात्मा अपनी जमीन जोतने गए थे, जहां उनके ही भतीजों ने उन पर हमला बोल दिया। हमले में महात्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि महात्मा अपनी जमीन जोतने के लिए ट्रैक्टर लेकर गए थे। वहीं जमीन उनके हिस्से की थी, जिस पर उनके भतीजों का कब्जा था। जमीन जोतने के लिए महात्मा शीशराम ने ट्रैक्टर किराए पर लिया था। भतीजों ने नाराज होकर उनसे कहा कि वे जमीन का क्या करेंगे। इस पर महात्मा ने जवाब दिया कि यह मेरी जमीन है और इसे स्वयं जोतेंगे। इसी बात पर भतीजे दीपक और लवलेश ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसमें महात्मा गंभीर रूप से घायल हो गए, उनका सिर फट गया और एक हाथ भी टूट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस चौकी म्याऊं ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और महात्मा को जिला अस्पताल भेजा, जहां उनका ...