गोरखपुर, अगस्त 19 -- गोरखपुर। जमीन जालसाजी के मामले में पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलरों समेत तीन पर जालसाजी का केस दर्ज कर लिया। जंगल सिकरी निवासी सौरभ सिंह ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि मेरे खरीदी गई जमीन एवं रास्ते को हड़पने के लिए प्रॉपर्टी डीलरों ने साजिश रची। दस्तावेज़ों में हेराफेरी की गई और धोखाधड़ी कर मुझे करोड़ों की क्षति पहुंचाने का प्रयास किया गया। पुलिस सनहा निवासी आनंद कुमार यादव, सिंघड़िया निवासी कौशल कु़मार त्रिपाठी व शीला सिंह पर केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...