कौशाम्बी, दिसम्बर 27 -- मंझनपुर, संवाददाता। सरायअकिल थाना क्षेत्र के खोंपा गांव की दम्मा देवी पत्नी रामकिशुन ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसने गांव के ही उस्मान अहमद से जमीन खरीदी है। इस जमीन पर उसका कब्जा है। अब उसकी भूमि पर गांव के ही कल्लू राम, प्रेमबाबू व रामनरेश ने जबरन बालू गिराकर डंप कर रहे हैं। जब उसने मौके पर जाकर इसका विरोध किया तो उसको धमकी दी जा रही है। साथ ही कहा जा रहा है कि यह जमीन भी उसकी नहीं है। सरायअकिल थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...