लखीमपुरखीरी, सितम्बर 10 -- कस्बे के पटेलनगर मोहल्ले के एक युवक ने घर में रखा कीटनाशक पी लिया। उसे लखनऊ रेफर किया गया था। पैसे की तंगी की वजह से उसे घरवाले वापस ले आए। मंगलवार को उसकी मौत हो गई। आरोप है कि एक व्यक्ति ने बिना पूरा पैसा अदा किए उसकी दो बीघा जमीन का बैनामा करा लिया था। इसी से गमजदा होकर उसने कीटनाशक पी लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पटेलनगर मोहल्ले की चुन्नीदेवी ने बताया कि उसके 40 वर्षीय पति संतराम का दिमागी संतुलन ठीक नहीं रह गया था। पहले वह सही था। कई लोगों ने उसको धोखा देकर उसकी कीमती जमीनों का बयनामा लिखवा लिया। इसी से उसका मानसिक संतुलन खराब होता चला गया। उसका इलाज लखीमपुर में एक मानसिक रोग विशेषज्ञ के यहां चल रहा था। चुन्नीदेवी के मुताबिक कस्बे के अटलनगर मोहल्ले के एक युवक ने उसके पति की दो बीघा जमीन ...