मुंगेर, जनवरी 25 -- असरगंज, निज संवाददाता। बीते 12 जनवरी को हरियाणा के हिसार ज़िले अंतर्गत अग्रोहा थाना क्षेत्र के ग्रामीण बैंक में हुई 28 लाख रुपए चोरी के मामले में पैसे बरामदगी के लिए हरियाणा पुलिस ने असरगंज पुलिस के सहयोग से शुक्रवार की देर रात चौरगांव निवासी धरणीधर बिंद के पुत्र गिरफ्तार आरोपी कुंदन कुमार के घर छापेमारी की। गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर जमीन के नीचे गाड़े गए बैंक चोरी के 2 लाख 40 हजार रुपए को बरामद किया गया। इस संबंध में अग्रोहा के पीएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि 12 जनवरी को अग्रोहा थाना क्षेत्र के हरियाणा ग्रामीण बैंक से 28 लाख रुपए की चोरी हुई थी। पुलिस ने घटना में असरगंज थाना क्षेत्र के चौर गांव निवासी धरणीधर बिंद के 27 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार को 20 जनवरी को हरियाणा मे गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद न्यायालय ...