सोनभद्र, फरवरी 28 -- अनपरा,संवाददाता।एनटीपीसी सिंगरौली-शक्तिनगर में प्रस्तावित 800 मेगावाट क्षमता की दो इकाइयों की स्थापना को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। पर्यावरणीय स्वीकृति,कोल लिंकेज आदि की औपचारिकताएं मुक्कमल कर अब एनटीपीसी प्रबन्धन कार्य के लिए निविदा प्रक्रिया मुक्कमल करने में तेजी से लगा है। एनटीपीसी सिंगरौली प्रबन्धन का कहना है कि विस्तारीकरण को लेकर ज्वालामुखी आवासीय परिसर खाली करवाने का कार्य तेजी से जारी है जिससे कि निविदा फाइनल होते ही कार्यदायी संस्था को जमीन उपलब्ध करा दी जा सके।प्रशासन के सहयोग से लगभग 70 प्रतिशत परिसर खाली हो चुका है। शेष में कुछ मामले न्यायालय में विचाराधीन है जिन्हे शीघ्र निस्तारित करा जमीन खाली कराने का प्रयास हो रहा है। एनटीपीसी सिंगरौली प्रवक्ता रिंकी गुप्ता ने बताया कि उच्च न्यायालय ने एक वाद में...