देवघर, अक्टूबर 10 -- देवघर। जमीन खरीद-बिक्री के नाम पर एक व्यक्ति से 5 लाख रुपए की ठगी कर ली गयी है। इसको लेकर नगर के रांगामोड़ निवासी पीड़ित गोपाल प्रसाद ने सीजेएम कोर्ट में मामला दायर कराया था। न्यायालय के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मामले में नगर के कास्टर टाउन निवासी सुशील कुमार अग्रवाल आरोपी है। दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि वर्ष 2010 में आरोपी ने मौजा- पुरनदाहा, प्लॉट संख्या 56/50, कुल क्षेत्रफल 18.5 डिसमिल बेचने का प्रस्ताव दिया। बातचीत के बाद 450 रुपए प्रति वर्गफुट की दर से सौदा तय हुआ और गोपाल प्रसाद ने 5 लाख रुपए नकद अग्रिम भुगतान किया। राशि पर आरोपी ने पंजीकृत विक्रय अनुबंध किया और शेष राशि एक निश्चित समयावधि में देने की शर्त पर बिक्री विलेख करने का आश्वासन दिया। जब शिकायतकर्ता जमीन की मापी और सीमांकन कराने स्थल पर पह...