हापुड़, सितम्बर 6 -- थाना देहात क्षेत्र के गांव असरा निवासी एक किसान को जमीन दिलाने का झांसा देकर कुछ आरोपियों 14.35 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित किसान की शिकायत पर एसपी के आदेश पर थाना हापुड़ देहात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव असरा निवासी राजेंद्र सिंह ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि एक फरवरी 2025 को मनोज नामक व्यक्ति ने उन्हें फोन काल की थी। उसने बताया कि वह जिला गाजियाबाद के विजयनगर में रहता है। उनके गांव के अंकित का वह रिश्तेदार है। फिर उसने एक लड़की के लिए लड़का ढूंढने की बात कही। इसके साथ ही उसने हापुड़ देहात क्षेत्र में कंपनी के लिए 24-25 बीघा जमीन तलाश को भी कहा। चार फरवरी को पीड़ित ने मनोज को गांव वझीलपुर में जमीन दिखाई। इसके बाद छह फरवरी को मनोज ने पीड़ित को मोदीनगर के कश्यप रेस्टोरेंट में बुलाया...