फरीदाबाद, दिसम्बर 20 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। चार लोगों ने जमीन बेचने का झांसा देकर बिल्डर कंपनी से 28 लाख रुपये हड़प लिए। सेंट्रल थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, यह मामला वर्ष 2023 का है। सेक्टर 16 निवासी वेद प्रकाश बंसल ने बिल्डर कंपनी में साझेदार हैं। उन्होंने नूंह के जडोली गांव में करीब 22 एकड कृषि भूमि खरीदने के लिए एक व्यक्ति से संपर्क किया था। इस जमीन में कृषि फार्म बनाना था। 25 जून वर्ष 2023 को वह धर्मपाल नामक व्यक्ति के साथ जमीन देखने के लिए मौके पर गए थे। उक्त शख्स ने पीड़ित की कथित जमीन मालिक सपात खान, ईसब और तैयब से बात करवाई। उपरोक्त लोग पीड़ित से मिलने सेक्टर-16 भी आए थे। उन्होंने पीड़ित को बताया था कि उनके पास 14 एकड़ से ज्यादा जमीन है। इस पर पीड़ित का उनसे जमीन खर...