बगहा, अगस्त 8 -- बेतिया। गर से सटे बैरिया थाना के हाट सरैया महावीर नगर में 10 धूर जमीन के विवाद को ले चचेरे भाई ने विकास कुमार (19) को चाकू मार पेट फाड डाला। विकास महावीर नगर निवासी हिरानंद प्रसाद का पुत्र है। उसे जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। एसडीपीओ-1 रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि घटना की सूचना पर बैरिया थाना की पुलिस मौके पर गयी थी। हमलावर को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है। परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। विकास के पिता हिरानंद ने बताया कि वे दिल्ली में रहकर काम करते है। जमीन रजिस्ट्री के लिए उन्होंने अपने भाई राजबली प्रसाद को पैसा भेजा था। राजबली ने धोखे से उनके पैसे से 10 धूर जमीन अपने नाम करवा लिया। इसको लेकर विवाद चलता है। गुरुवार की संध्या 7.30 बजे बेटा विकास कुमार दरवाज...