हजारीबाग, जुलाई 10 -- पदमा, प्रतिनिधि। पदमा के अडा़र गांव में विधायक प्रतिनिधि नारायण यादव की मां अपनी ननद को तीन एकड़ खतियानी जमीन डीड के साथ दी थी। ज्ञात हो कि वर्तमान विधायक प्रतिनिधि नारायण यादव अपनी मां की एकमात्र संतान हैं। ननद के बेटों ने उक्त जमीन को उद्देश्य से जोत कोड़ करने गए। इस बीच नारायण यादव ने अपने फुफरे भाइयों को समझाया और बताया कि जितना जमीन मेरी मां दे दी है। उसी जमीन पर खेती बारी करो। बाकी जमीन पर कोई कार्य नहीं होगा। भाइयों ने दबंगता दिखाते हुए जबरन जमीन को जोतने लगे और मामला हाथापाई के बाद थाना पहुंच गया। घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और प्रशासन ने जमीन का कागजात मांगा। यह जमीन नारायण यादव का निकला। मामले की जांच करने में पुलिस जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...