लखीमपुरखीरी, मई 24 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरैया में भूमि विवाद के चलते एक महिला की पिटाई करने का मामला सामने आया है। महिला की तहरीर पर बलवन्त सिंह और उनके दो पुत्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बताते हैं कि बहेरा निवासी रूपराम की पत्नी द्रोपदी ने कुछ समय पूर्व ग्राम हरैया में भूमि को मनीष जायसवाल, ज्ञान प्रकाश एवं सुमन मिश्रा से खरीदी थी। उक्त भूमि पर एक मकान भी बना है, जिस पर पहले से ही बलवन्त सिंह एवं उनके पुत्रों का कब्जा था। महिला का कहना है कि 10 लाख रुपये के बदले सुलह के तहत बलवन्त सिंह एवं उनके पुत्रों ने खेत व मकान का कब्जा द्रोपदी को दे दिया था। लेकिन कब्जा देने के बाद उसे ब्लैकमेल कर प्रताड़ित किया जाने लगा। द्रोपदी ने बताया कि जब वह गेहूं की कटाई के बाद खेत जुतवाने पहुंची, तो बलवन्त सिंह व ...