मैनपुरी, जून 25 -- थाना क्षेत्र के ग्राम गाड़ीवार में नापजोख के बाद खेत से कब्जा छोड़ने के लिए कहा गया तो दबंगों ने पिता पुत्र पर हमला बोल दिया। जिससे वे दोनों घायल हो गए। घटना की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गए हैं। ग्राम गाड़ीवार निवासी शिशुपाल पुत्र महाराज सिंह ने तहरीर देकर शिकायत की कि गांव के दबंग उसके खेत में से होकर जेसीबी से रास्ता बना रहे थे। उसने डायल 112 पुलिस को बुलाकर काम रुकवाया और एसडीएम से शिकायत की। एसडीएम के निर्देश पर नापजोख हुई तो रास्ता नहीं पाया गया। लेकिन यह आरोपी फिर भी उसकी जमीन पर कब्जा किए हुए हैं। जब उन्हें रोका गया तो इन लोगों ने उसके और उसके पुत्र दिनेश के ऊपर हमला कर दिया। थाना प्रभारी अवनीश कुमार त्यागी ने बताया कि तहरीर पर एलाऊ थाना क्षेत्...