अलीगढ़, नवम्बर 14 -- जमीन को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, सात घायल 22 लोगों पर मुकदमा दर्ज, सात आरोपित गिरफ्तार, भेजे जेल खैर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव जरारा में गुरुवार दोपहर जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे चल गए, जिसमें सात लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी खैर भेजा, जहां से गंभीर हालत में दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, राजेन्द्र सिंह और तेजवीर सिंह निवासी गांव जरारा आपस में एक ही परिवार से हैं और दोनों के बीच सात बीघा खेत के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। गुरुवार को खेत जोतने के दौरान कहासुनी बढ़ गई और मामला मारपीट में बदल गया। आरोप है कि झगड़े के दौरान तेजवीर पक्ष की ओर से दो ...