बदायूं, नवम्बर 17 -- दहगवां। जरीफनगर क्षेत्र के गांव कांकसी में जमीन के विवाद को लेकर परिवार पर हुए हमले में दो लोग घायल हो गए। घटना पांच नवंबर की सुबह की है, जब सत्यराम के ही परिवार के रमेश, नीरेश, बबलू और गुड्डू उर्फ भोला घर पर पहुंचकर गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से सत्यराम व उनकी भाभी मिथलेश पर हमला कर दिया। इस दौरान सत्यराम के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि मिथलेश के हाथ में चोट हुई। पुलिस ने सत्यराम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...