प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 12 -- सुवंसा। फतनपुर थाना क्षेत्र के नरायणपुर कला गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। घटना में दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। नरायणपुर कला निवासी 27 वर्षीय अरविंद पुत्र छवि नाथ सरोज ने आरोप लगाया कि यह मारपीट जमीन के पुराने विवाद को लेकर हुई है। घटना की सूचना मिलते ही फतनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी गौरा भेजा। थानाध्यक्ष मनीष त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...