बदायूं, दिसम्बर 15 -- बिनावर। क्षेत्र के गौसपुर गांव के रहने वाले विजय कुमार पुत्र बच्चू सिंह की तहरीर पर पुलिस ने जमीन विवाद में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने बताया कि उसका गांव के ही विनय कुमार, महावीर और श्यामवीर पुत्र शेर सिंह से लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। आरोप है कि तीनों लोग उसे पहले भी धमकी देते रहे हैं। 12 दिसंबर की शाम कहीं जा रहा था, तभी रास्ते में उक्त तीनों आरोपियों ने उसे रोक लिया। गाली दी, विरोध किया तो मारपीट की। आरोपी श्यामवीर के पास तमंचा होना भी बताया गया है। पीड़ित विजय कुमार की तहरीर के आधार पर गांव के ही विनय कुमार, महावीर व श्यामवीर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...