मुरादाबाद, मई 4 -- ग्राम भगतपुर निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति ने ग्राम लालपुर पुरोहित निवासी कुछ आरोपियों पर जमीन के विवाद में मारपीट कर घायल करने व घड़ी और रुपये छीनने का आरोप लगाया है। इस संबंध में न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के विरुद्ध थाना भगतपुर में रिपोर्ट दर्ज की गई है। भूरा के अनुसार ग्राम भगतपुर स्थित एक जमीन को लेकर थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर पुरोहित निवासी कुछ लोगों से उनका विवाद है। आरोप है कि 17 फरवरी की शाम करीब पांच बजे आरोपी उस जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे जिसका उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट की। आरोप है कि बीच बचाव में आये उनके पुत्र के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की व उसके हाथ की घड़ी व रुपये छीन लिए। भूरा ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था जहां से आदेश के बाद भगतपुर पुलिस ने आर...