बिजनौर, मई 14 -- कोतवाली शहर के गांव मुंढाला में रास्ते के विवाद में दो भाइयों के बीच मारपीट हुई। आरोप है कि एक पक्ष ने धारदार हथियारों से हमला कर पिता-पुत्र को घायल कर दिया। हमले में पिता-पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की तहरीर कोतवाली शहर को दे दी है। कोतवाली शहर के गांव मुंढाला निवासी गफ्फार का अपने बड़े भाई उसके बच्चों से जमीन में रास्ता को लेकर विवाद है। आरोप है कि गफ्फार का पुत्र जैद मंगलवार को अपने खेत में चारा काटने गया था। इस दौरान उनके बड़े भाई और भतीजे ने खेत में रास्ता निकालने की बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया। जैद के विरोध करने पर उसके भाई और भतीजों ने हमला कर दिया। सूचना पर गफ्फार जब अपने बेटे को बचाने मौके पर पहुंचे, तो उन पर धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ह...