अलीगढ़, अक्टूबर 20 -- दादों, संवाददाता। थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र के गांव दीनापुर में रविवार को जमीन जोतने को लेकर हुई दो पक्षों के बीच मारपीट में एक पक्ष से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को परिजनों द्वारा थाना पाली मुकीमपुर लाया गया। थाना पुलिस ने घायलों को सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र बिजौली इलाज के लिए भेजा जहां घायलों का इलाज चल रहा है। क्षेत्र के गांव दीनापुर निवासी किसान विजयसिंह पुत्र साहबसिंह ने थाना पालीमुकीमपुर में तहरीर देते हुए बताया रविवार दोपहर के समय मेरे खेत पर गांव के ही प्रमोद पुत्र राजवीर, अवधेश, रजनेश पुत्रगण राजवीर आए और मेरे खेत को जबरन जोतना चाह रहे थे। मेरे विरोध करने पर गाली गलौज के साथ लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे। घटना में विजय सिंह पुत्र साहब सिंह, रजनीश सर्वेश पुत्रगण साहब सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए...