अयोध्या, मई 18 -- भदरसा संवाददाता । पूराकलंदर थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई,जिसमें दोनों पक्ष से तीन लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोटिल को मेडिकल के लिए भेजवाया है। गांव निवासी महेश वर्मा और उमेश वर्मा के बीच विवादित जमीन पर छप्पर रखने को लेकर विवाद हुआ जो मारपीट में बदल गया। मारपीट में एक पक्ष से महेश वर्मा तो दूसरे पक्ष से अभिनव वर्मा,अजय वर्मा को चोटे आई। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने महेश वर्मा पुत्र छेदी राम वर्मा के तहरीर पर अभिषेक वर्मा ,उमेश वर्मा और मालती वर्मा तथा उमेश वर्मा पुत्र आसाराम वर्मा की तहरीर पर महेश वर्मा,रमेश वर्मा,सरवन वर्मा के विरुद्ध मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई है। चोटहिलों को मेडिकल व इलाज के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...