कौशाम्बी, फरवरी 19 -- मंझनपुर, संवाददाता। संदीपनघाट थाना क्षेत्र के बसेड़ी गांव में बुधवार की रात जमीन के विवाद में घर में घुसकर विपक्षी ने गोली चला दी। इससे गृहस्वामी की महिला घायल हो गई। महिला के सीने में गोली लगी है। महिला को एसआरएन अस्पताल रेफर किया गया है। संदीपनघाट थाना के बसेड़ी निवासी मोहम्मद अजमल ने अपनी जमीन को गांव के मुन्ना अंसारी को बेचा था। जमीन पर कब्जा करने के बाद मुन्ना अंसारी का आरोप था कि अफजल ने जो जमीन बेची है, वह मौके पर कम है। इसको लेकर कई बार विवाद हो चुका था। अफजल का कहना था जितनी जमीन बेची गई है, उसका कब्जा दिया गया है। इसी बात विवाद चल रहा था। इस मामले को लेकर बुधवार को कहासुनी हुई। रात में करीब आठ बजे अचानक अफजल के घर में हमला हुआ। खिड़की से ही गोली चलाई गई। एक गोली अफजल की पत्नी अजरा को लगी। सीने में गोली लगने...