अलीगढ़, नवम्बर 17 -- n दोनों पर शांतिभंग की धाराओं में हुई कार्यवाही n थाना पुलिस ने दोनों महिलाओं लिया हिरासत में लोधा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव ककौला में रविवार को जमीनी विवाद ने अचानक तूल पकड़ लिया, जब देवरानी- जेठानी के बीच पुरानी रंजिश खुले टकराव में बदल गई। मामला इतना बढ़ा कि पुलिस को मौके पर पहुंचकर दोनों महिलाओं को हिरासत में लेना पड़ा। बाद में शांतिभंग की कार्यवाही कर दोनों को चालान किया गया। बताते चलें कि गांव ककौला में लंबे समय से एक मकान और उससे जुड़ी जमीन को लेकर देवरानी किशन देवी पत्नी छोटेलाल और जेठानी शीला देवी पत्नी रमेश चंद के बीच खींचतान चल रही है। बताया गया कि शीला देवी दिल्ली में रहती हैं और आरोप लगाती हैं कि उनकी गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए देवरानी ने उनके मकान व जमीन पर कब्जा कर लिया। रविवार को शीला देवी अच...