गोरखपुर, जून 13 -- कैंपियरगंज। क्षेत्र के बजहा गांव में जमीन विवाद को लेकर पट्टीदारों ने भाई-बहन को लाठी-डंडे और ईंट से मारकर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। बजहा गांव निवासी रामआशीष ने पुलिस को बताया कि गांव के जगदीश से गली की जमीन का विवाद है। उसी विवाद को लेकर शाम छह बजे मेरे परिवार को जानमाल की धमकी दे रहे थे। मना करने पर जगदीश, रामसिंह, निखिल,कौशिल्या, प्रिंस,भोली पूरा परिवार एकजुट होकर लाठी-डंडे व ईंट से मुझे और मेरी बहन सलोनी को मारे पीटे, जिससे दोनों लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...