बदायूं, नवम्बर 26 -- उझानी। जमीन के विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर अपने ही भाई की पिटाई कर दी। घटना में पीड़ित घायल हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव पीर नगर निवासी रामप्रकाश पुत्र बांकेलाल ने आरोप लगाया कि भाई पप्पू से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी रंजिश में पप्पू ने अपनी पत्नी, पुत्र पवन, आसाराम और अर्चना के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...