प्रयागराज, अगस्त 25 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी कोतवाली क्षेत्र के चाका, धनुहा चकअवसानपुर में सोमवार को जमीन के विवाद में अधिवक्ता (पूर्व प्रधान) और सीआरपीएफ के रिटायर कमांडेंट के बीच विवाद हो गया। एक पक्ष के जेसीबी से निर्माणाधीन मकान को गिराए जाने पर बवाल हो गया। आरोप है कि रिटायर कमांडेंट ने अपनी लाइसेंसी राइफल से दो राउंड फायरिंग कर दी। इसके बाद दोनों ओर से पथराव किया गया। अधिवक्ता की तहरीर पर पूर्व कमांडेंट और उनके बेटे को लाइसेंसी राइफल के साथ हिरासत में ले लिया गया। घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो गया। नैनी चाका के धनुहा की रहने वाली अधिवक्ता (पूर्व प्रधान) सरोज तिवारी का चकअवसानपुर में रहने वाले सीआरपीएफ के रिटायर कमांडेंट सूर्यकांत मिश्र से जमीन का विवाद चल रहा है। सरोज तिवारी का आरोप है कि उनकी जमीन पर पूर्व कमांडेंट जबर...