बाराबंकी, मई 31 -- त्रिवेदीगंज। थाना लोनीकटरा क्षेत्र के नवीपुर मजरे फिरोजाबाद गांव में भूमि विवाद को लेकर पिता-पुत्र की पिटाई कर दी गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। नवीपुर मजरे फिरोजाबाद गांव निवासी शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि गांव के ही निवासी सतीश, अनूप, मायाराम, रामदीन, इंदल, नीरज व गोलू आदि ने शनिवार दोपहर में विवादित खेत की जुताई करने लगे। मना करने पर पीड़ित व उसके पुत्र अभिषेक की पिटाई कर दी। आरोपियों ने मोबाइल व घड़ी भी तोड़ दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...