बांदा, नवम्बर 27 -- बांदा। संवाददाता बबेरू कोतवाली क्षेत्र के देवरथा गांव निवासी रमेश के पास 22बीघा जमीन है। 11बीघा जमीन पर रामराज ने कब्जा कर लिया है। इसका तीन साल से मुकदमा भी चल रहा है। रामराज ने अपनी जमीन गंगासागर को बंटाई में दी। गुरुवार की सुबह जमीन के विवाद को लेकर रमेश और गंगासागर में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि तीन लोगों ने 36 वर्षीय रमेंश को लाठी से पीटना शुरू कर दिया। छोटे भाई को पिटता देखा दो बड़े भाई 50 वर्षीय शिवचरन, 40वर्षीय राजभवन बचाने आए तो उन्हे भी लाठी से पीट कर घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...