मुजफ्फरपुर, नवम्बर 21 -- मोतीपुर। थाना क्षेत्र के सांढा डंबर गांव में शुक्रवार को जमीन के विवाद में एक गुट के दबंगों ने तीन लोगों की पिटाई कर दी। घायल भाग्यनारायण राय, उसकी पुत्री पूजा कुमारी एवं शोभा देवी को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मामले को लेकर घायल भाग्यनारायण राय ने कुंदन कुमार सहित नौ लोगों के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है। थानेदार संजीव कुमार सिंह ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...