हरदोई, दिसम्बर 18 -- हरपालपुर। थानाक्षेत्र के ग्राम बड़गांव निवासी देवेंद्र कुमार ने बुधवार को थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि मंगलवार रात वह अपने घर पर चचेरे भाई साजन और चाची सुनीता के साथ मौजूद था। तभी गांव निवासी अनिल आदि लाठी-डंडा और नाजायज तमंचा लेकर घर में घुस आए। गाली-गलौज करते हुए जमीनी विवाद को लेकर हमला कर दिया। इससे देवेंद्र कुमार, उसका चचेरा भाई साजन और चाची सुनीता घायल हो गए। परिजनों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...