बांदा, दिसम्बर 5 -- बांदा। संवाददाता जमीन के विवाद में खानदानियों ने तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। बिसंडा थाना के पवई गांव निवासी 50 वर्षीय रज्जन, उसकी 45 वर्षीय पत्नी जमुनिया, 13 वर्षीय पुत्र छोटू व 19 वर्षीय पुत्री मीरा को गुरुवार रात बड़े भाई जगदीश व उसके पुत्र शेरा ने लाठियों से पीटकर घायल कर दिया। शोर सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। समझा बुझाकर मामले को शांत करा दिया। सभी घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल रज्जन ने बताया कि घटना के समय वह अपने परिवार के साथ दरवाजे में बैठ कर अलाव ताप रहे थे। अपनी बेटी की शादी की चर्चा कर रहे थे। वह मकान बेच कर शादी करने को कह रहा था। तभी भतीजे शेरा ने शराब के नशे में जमीन बेचने की बात सुन लिया। इस पर शे...