बरेली, नवम्बर 15 -- बरेली। ठिरिया निजावत खां निवासी सज्जाद अली ने थाना कैंट में पड़ोसी इसरार अली, उसके बेटे इमरान, रिजवान और आमिर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि इसरार अली ने उनकी जमीन पर कब्जा कर रखा है। इस रंजिश में शुक्रवार को आरोपी उनके घर में घुस आए और उनकी मां फैज बानो को गालियां देने लगे। विरोध किया तो लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इसमें सज्जाद अली, उनकी मां फैज बानो और उनके भाई बिलाल व साबिर घायल हो गए। ए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...