प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 17 -- लक्ष्मणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। आबादी की जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद में कुछ लोगों ने जबरन छप्पर गिरा दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता। लीलापुर थाना क्षेत्र के सगरा सुंदरपुर निवासी रामधन सरोज और रामबरन सरोज के बीच आबादी की जमीन के बंटवारे का विवाद चल रहा है। दोनों ने अपने हिस्से की जमीन विवाद के दौरान ही अलग-अलग लोगों को बेच दी। रामबरन की बेची गई जमीन पर कोठार मंगोलेपुर निवासी संतोष जायसवाल रविवार को कब्जे की नीयत से पहले से रखे दूसरे पक्ष का छप्पर हटवाने लगा तो माहौल गरम हो गया। दोनों तरफ से कई लोग इकट्ठा हो गए और गाली गलौच करने लगे। रामधन की बहू कल्पना ने पुलिस को दी गई तहरीर में संतोष जायसवाल पर आरोप लगाया कि वह अपने दस साथियों के स...