गंगापार, अगस्त 4 -- राजस्व टीम द्वारा खाली कराए गए बंजर जमीन पर अवैध कब्जा रोकने पर चार आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए धमकी दी। पीड़ित के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के तिसेनतुलापुर गांव निवासी रवि शंकर शुक्ला ने थाने में तहरीर दी कि राजस्व टीम द्वारा बंजर जमीन खाली कराने के बाद मोहल्ले के ह्रदय शंकर, लवकुश, लवलेश और प्रेमा देवी अवैध कब्जा करने लगे। रोकने पर गाली देते हुए मारपीट पर आमादा हो गये और जान से मारने की धमकी दी। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...