हरदोई, मई 23 -- सवायजपुर। कोतवाली क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताया गया कि दोषपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे और ईंट-पत्थर चले। वीडियो वायरल होते ही सवायजपुर पुलिस नें मामला संज्ञान में लिया। दोषपुर गांव के सुरेश पाल सिंह ने प्रार्थनापत्र में बताया कि गांव के रमेश सिंह, अशोक सिंह गुरुवार सुबह नौ बजे उनका खेत जबरदस्ती जोतने लगे। जब रोका तो लाठी-डंडे लेकर मारने-पीटने लगे। सवायजपुर कोतवाली प्रभारी प्रेमसागर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सात लोगों पर शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...