मधुबनी, जून 23 -- लखनौर, निप्र। झंझारपुर नगर परिषद के अमित कुमार नायक ने आर एस थाना में केस दर्ज करा कर आरोपित किया है कि झंझारपुर आर एस थाना के नगर परिषद वार्ड 24 के एक व्यक्ति ने जमीन विक्री का एग्रीमेंट वनाया। जमीन मालिक भैरव स्थान थाना के बलनी मेहथ का स्थाई निवासी है।सूचक ने दर्ज केस में कहा है कि जमीन मालिक को एग्रीमेंट के समय 14 लाख रुपए तथा 4.1.2025 से 11.5.2025 के बीच 15 लाख 48 हजार रूपए का भुगतान कर दिया। झंझारपुर में भूस्वामी के घर पर उनकी मां की उपस्थिति में 54 लाख में एक कट्ठा 10 धूर जमीन की बात होने और एग्रीमेंट बनाने की बात भी कही गई है। सूचना देने वाले ने कहा है कि भूस्वामी के द्वारा उक्त भूखंड को किसी दूसरे को बेच दिया गया है। उन्होंने दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष अर...