गोपालगंज, अगस्त 31 -- कटेया। नगर पंचायत के वार्ड संख्या 8 में एक बेटे ने अपनी मां को मारपीट कर जख्मी कर दिया। पीड़िता सुगांती देवी ने अपने पुत्र नन्हे कुमार उर्फ सच्चिदानंद चौबे के विरुद्ध शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनका बेटा बार-बार पैतृक जमीन बेचने की जिद करता है। जब उन्होंने जमीन बेचने से इंकार कर दिया तो उसने उन पर हमला कर दिया और बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया। इससे वे बेहोश हो गईं। बाद में उनका इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में कराया गया। मां ने आरोप लगाया है कि पुत्र उन्हें लगातार प्रताड़ित करता है। संपत्ति बेचने के लिए दबाव डालता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...