गया, फरवरी 18 -- समतामूलक संग्राम दल के सदस्यों ने मंगलवार को गरीबों को 5-5 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने को लेकर अंचल कार्यालय परिसर का घेराव किया। नेतृत्व दल के प्रदेश सचिव चंदन कुमार दास ने किया। इस मामले को लेकर दल प्रदेश सचिव ने सीओ को ज्ञापन सौंपाकर सर्वे में भूमिहीन गरीबों को 5-5 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने की मांग की। सचिव ने कहा कि बिहार सरकार के जमीन पर बसे लोगों को मालिकाना हक दिया जाय। मौके पर विनीत कुमार, सानोज दास आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...