मुजफ्फरपुर, जनवरी 28 -- साहेबगंज, हिसं। बिहार भूदान यज्ञ समिति की ओर से मिली जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग को लेकर पीड़ित रकटु पासवान ने मंगलवार को अंचल कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया। रसूलपुर गांव निवासी रकटु के समर्थन में सीपीआई नेता नागा दुबे, विद्यासागर, महासन महतो समेत अन्य लोग भी धरने पर बैठे। रकटु का कहना है कि भूदान यज्ञ समिति से उसे जो जमीन मिली है उससे उसको बेदखल करने के लिए भूदाता के वंशज साजिश रच रहे हैं। उसे परेशान कर रहे हैं। न्याय मिलने तक अनशन जारी रहेगा। सीओ पिंकी राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...