गोरखपुर, सितम्बर 3 -- हरनही। खजनी थाना क्षेत्र के छपिया निवासी काली प्रसाद सिंह से जमीन के नाम पर 25 लाख की ठगी का मामला सामने आया। आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। काली प्रसाद सिंह ने जमीन खरीदने के सिलसिले में उनकी मुलाकात आजाद नगर निवासी सुनील कुमार सिंह से हई थी। सुनील ने जमीन बेचने के एवज में 22 सितंबर 2022 से 5 जून 2023 के बीच उनके कई किस्तों में 25 लाख रुपये ले लिए। आरोप है कि तय समय बीतने के बाद भी आरोपी ने न तो जमीन का बैनामा किया न ही रुपये वापस लौटाए। रुपये मांगने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। थाने में सुनवाई न होने पर पीड़ित ने जनता दर्शन में मुख्यमंत्री से गुहार लगाई। थानाप्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्त...