रिषिकेष, नवम्बर 19 -- एयरपोर्ट विस्तारीकरण के विरोध में अठूरवाला में बुधवार को भी धरना जारी रहा। अठूरवाला संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे धरने में प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जमीन के बदले जमीन और सर्किल रेट एक समान होने की मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा। बुधवार को अठूरवाला में धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे पहले भी दो बार सरकारी परियोजनाओं के कारण उजड़ चुके हैं। अब एक बार फिर अपने घर-परिवार के साथ असुरक्षा की स्थिति में पहुंच गए हैं। ग्रामीणों ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि इस बार वे बिना ठोस समाधान और लिखित आश्वासन के पीछे हटने वाले नहीं हैं। कहा कि जमीन के बदले जमीन" और सर्किल रेट एक समान होने चाहिए। संघर्ष समिति अध्यक्ष मनजीत सजवान ने कहा कि 120 परिवार तीसरी बार उजड़ने की कगार पर खड़े हैं। सरकार जब तक ठोस, स्पष्ट और ...